January 15, 2025 2:13 pm

मच्छरदानी के साथ जनता को नींद की गोली भी दे दें- सुधीर कुमार पप्पू

सोशल संवाद/डेस्क : एक  वीडियो देखा जिसमें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन सोनारी के सिद्धू कान्हू बस्ती में मच्छरदानी बांटते नजर आए. इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डाला भी है जिसे देखकर हैरत में हूं.कहां तो नए नए नेता बने पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सोनारी की झुग्गी झोपड़ी की बस्तियों में बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए टाटा स्टील या जेएनसी से मांग करते, मांगे न मानने पर घेराव करते तो वे मच्छरदानी बांट रहे हैं. यह हास्यास्पद है. उनको एक काम करना चाहिए, जब मच्छरदानी बांट ही रहे हैं तो साथ में नींद की गोली भी वे जनता को दे दें ताकि जनता आराम से उस मच्छरदानी के भीतर  नींद में सो जाए और अपने भले बुरे का ध्यान ही न रखे.

सवाल है कि मच्छरदानी जनता को चाहिए या ऐसी साफ सफाई और व्यवस्था कि मच्छरदानी की जरुरत ही न पडे. आखिर जमशेदपुर की जनता को कब तक यहां के नेता मूर्ख बनाते रहेंगे. एक तरफ चकाचक सर्किट हाउस के इलाके की चकाचक सफाई तो दूसरी तरफ बस्तियों पर कोई ध्यान न देना यहां के प्रशासन और कार्पोरेट हाउस पर सवाल खडे करता है वहीं दूसरी तरफ नेताओं का इनसे सवाल न करना और भी बडे सवाल करता है.जमशेदपुर की जनता चाहे बस्ती की हो या गैर बस्ती के इलाके की, उसको सोचना होगा कि उसको कैसा नेता चाहिए..दया करके कभी कुछ सामान बांटने वाला या उनके विकास के लिए कार्य करनेवाला.

अंत में पूर्व डी आई जी से कहना चाहूंगा कि आश्चर्य मत कीजिएगा अगर आपके द्वारा दी गई मच्छरदानी का इस्तेमाल दो मुहानी में लोग मछली मारने में करे.और हां माफ कीजिएगा जनता इतनी भी बेवकूफ नहीं जितना नेतागण उसे समझते हैं.बस उसके सामने बेहतर विकल्प नहीं है..जब विकल्प दिखेगा तब मच्छरदानी बांटनेवाले को नहीं बल्कि मच्छर पनपने न देनेवाले नेता का चुनाव करेगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर