---Advertisement---

दुर्गा पूजा की कड़ी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने युवक को मारी गोली…अपराधी हुआ फरार

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : झारखण्ड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की कड़ी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, रांची के किशोरगंज इलाके में अपराधियों ने विक्की नामक एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी है. ये घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर फरार हो हो गये.

यह भी पढ़े : विसर्जन के दौरान हुए हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुचें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जानकारी के अनुसार विक्की नामक युवक दुर्गा पूजा का मेले देख कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान किशोरगंज चौक के पास तीन अपराधियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद गोली चला दी. जो उसके पेट में जा लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके पर ही फरार हो गये. बताया जाता है कि पंकज सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 का रहने वाला है. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बताया जाता है कि वह बिट्टू सिंह का भाई है. जो पूर्व में गोलीबारी और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. इस वजह से ये आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश को लेकर विक्की पर गोली चलाई गयी है. जिस समय अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया उस वक्त पंडाल घूमने वालों की सड़क पर भीड़ लगी थी. फिलहाल पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, सिटी एसपी ने कहा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जल्द से उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---