---Advertisement---

अमित शाह बोले- 2 घंटे एक्सरसाइज, 6 घंटे की नींद जरूरी:पिछले 5 सालों में रूटीन बदला, आज सभी दवाओं से मुक्त होकर खड़ा हूं

By Riya Kumari

Published :

Follow
Amit Shah said- 2 hours of exercise, 6 hours of sleep is necessary

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, देश के युवाओं को अगर स्वस्थ्य और फिट रहना है तो उन्हें अपने रूटीन में बदलाव करना होगा। यह बात मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं। अमित शाह ने नई दिल्ली में वर्ल्ड लिवर डे पर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं।

यह भी पढ़े : देश को लूटने और बांटने वाली कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड मामले में जवाब देना होगा – सागर त्यागी

शाह ने कहा कि देश के युवाओं को अभी 40-50 साल और जीना है और देश की प्रगति में योगदान देना है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपने शरीर के लिए दो घंटे व्यायाम और अपने दिमाग के लिए छह घंटे की नींद रिजर्व करें।

शाह बोले- आज किसी भी तरह की दवा की जरूरत नहीं 

अमित शाह ने कहा, “मई 2020 से लेकर आज तक मैंने अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया। आवश्यक मात्रा में नींद, पानी और आहार और नियमित व्यायाम ने मुझे बहुत कुछ दिया है।

आज मैं आपके सामने किसी भी तरह की एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त होकर खड़ा हूं। यह मेरा अपना अनुभव है। मैं आज यहां इस अनुभव को साझा करने आया हूं।

दिल्ली CM बोलीं- हमारा स्वास्थ्य ढांचा मजबूत बने 

कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल रहीं। उन्होंने कहा- आज लीवर डे के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए देश में किसी को भी हेल्थ सर्विस के लिए संघर्ष न करना पड़े। हमारी राजधानी दिल्ली सिर्फ यहीं के लोगों के इलाज के लिए नहीं है। पूरे देश और दुनिया से लोग यहां आते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करें।

उपराज्यपाल बोले- दिल्ली की नई सरकार की नीतियां बेहतर 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, “सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की नई सरकार ने अपनी नीतियों और एजेंडे में स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी है। पिछली सरकार की नीतियों के कारण, दिल्ली पिछड़ गई थी।

सक्सेना ने आगे कहा, ILBS एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसने देश और विदेश में अपनी पहचान बनाई है। ILBS को एक दशक से भी अधिक समय से लीवर रोगों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोगात्मक केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---