December 27, 2024 12:54 am

चांडिल डैम में डूब गया जमशेदपुर से उड़ा जहाज ; डैम के पास नहा रहे लोगों ने डूबते देखा, रेस्क्यू में जुटी पुलिस

चांडिल डैम में डूब गया जमशेदपुर से उड़ा जहाज

सोशल संवाद / चांडिल ( रिपोर्ट -मंजीत कुमार ): जमशेदपुर के चांडिल डैम में एक हवाई जहाज डूब गई है । डैम के पास नहा रहे स्थानीय निवासी रुसु माझी ने जहाज को डैम में डूबते हुए देखा। रुसु ने इसकी सूचना गांव वालों को दी, पर गांव वालों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। डैम के उपर ही विमान का इंजन आवाज के साथ बंद हो गया। पायलट ने विमान के इंजन को शुरु करने की कोशिश की पर इंजन शुरु नहीं हो रहा था। इंजन कुछ सकेंड के लिए शुरु भी हुआ, पर वह फिर से बंद हो गया। विमान तेजी से पानी की ओर बढ़ रहा था। तेज आवाज के साथ विमान पानी में डूब गया।

यह भी पढ़े : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में या रहे हैं फर्जी कॉल , हो जाएँ सावधान

डैम का पानी 20-25 फीट उपर उठ गया। रुसु ने बताया कि वह काफी देर तक डैम के किनारे खड़ा रहा, पर विमान के डूबने के बाद वह बाहर नहीं आया। इसके बाद उसने पूरी जानकारी गांव वालों को दी, पर किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया।

सरायकेला-खरसावां एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान पायलट के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया। दोनों पायलट का आखिरी लोकेशन चांडिल डैम के पास ही पाया गया है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। संभावना जताई जा रही है कि विमान चांडिल डैम में ही डूब गया है। गांव के कुछ लोगों ने विमान को डूबते हुए देखा है। पुलिस डैम में वाटर बोट के सहारे रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर