सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत डी-एरिया के समीप, ओडिशा–झारखंड सीमा से थोड़ी दूरी पर, सेल द्वारा चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर रविवार सुबह करीब 11 बजे गोली चलने की घटना सामने आई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, पर्यावरण, वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर होगी गहन चर्चा
प्राप्त सूचना के अनुसार राउरकेला और बिलासपुर के दो ठेकेदारों के बीच कहासुनी के बाद तनाव मे गोली चली। बिलासपुर के ठेकेदार के अंगरक्षक ने राउरकेला पक्ष के लोगों को डराने के इरादे से हवाई फायरिंग कर दी। उसने धमकाते हुए कहा कि “अगर कोई आगे बढ़ा तो सबको गोली मार दूंगा।”
गोली कांड के वक्त दोनों ठेकेदारों के दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे। गोलीकांड की सूचना मिलते ही बोलानी पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलने के वास्तविक कारणो की जांच शुरू कर दी है।








