---Advertisement---

Zero को लेकर आनंद एल राय का खुलासा, बोले– शाहरुख खान की स्टार पावर को सही तरह नहीं समझ पाया

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Anand L Rai reveals about Zero

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड फिल्म Zero के निर्देशक आनंद एल राय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म तेरे इश्क में को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर चर्चा में हैं. धनुष और कृति सेनन स्टारर इस रोमांटिक फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसी बीच आनंद एल राय ने अपनी चर्चित लेकिन असफल रही फिल्म जीरो को लेकर खुलकर बात की है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar पर प्रोपेगेंडा आरोपों पर आर माधवन बोले- रंग दे बसंती ने भी ऐसे ही चुप कराया था

साल 2018 में रिलीज हुई Zero में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी. अब आनंद एल राय ने माना है कि इस प्रोजेक्ट में उनसे एक बड़ी चूक हो गई थी.

शाहरुख खान को लेकर क्या बोले आनंद एल राय? गलाटा प्लस से बातचीत में निर्देशक ने कहा कि Zero उनके लिए एक चुनौती भरा अनुभव रहा. उन्होंने स्वीकार किया कि वह शाहरुख खान जैसी बड़ी स्टार पर्सनैलिटी को फिल्म की कहानी में सही ढंग से शामिल नहीं कर पाए. आनंद एल राय के मुताबिक, वह किरदार की गहराई पर ज्यादा फोकस कर रहे थे और स्टारडम को साथ लेकर चलना उनसे छूट गया.

उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रीन पर कैरेक्टर और स्टार की मौजूदगी के बीच संतुलन बनाना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ. निर्देशक के शब्दों में, वह इस दौरान खुद को दिशा विहीन महसूस कर रहे थे.

नतीजा कुछ और हो सकता था आनंद एल राय ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया का उन्होंने और शाहरुख दोनों ने खूब आनंद लिया. हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि अगर समय रहते यह समझ लिया जाता कि एक सुपरस्टार के साथ काम हो रहा है, तो शायद फिल्म का नतीजा कुछ और हो सकता था. गौरतलब है कि आनंद एल राय इससे पहले तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और अतरंगी रे जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version