सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन वर्तमान मार्च महिने मे लगातार 10दिनो से बड़बिल स्टेशन नही आ रही है ट्रेन बड़ा जामदा से ही वापस चली जा रही।
यह भी पढ़े : माननीय रेल मंत्री का अवसंरचना पर कथन
जनशताब्दी से यात्रा कर रहे दर्जनों यात्रियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन से बड़बिल रेलवै स्टेशन तक का टिकट लेने के वावजूद ट्रेन बड़ा जामदा मै ही रूक जा रही है।यात्रियों सैकड़ो रूपये खर्च कर अन्य साधनो से बड़बिल तक जा रहै है।भुक्तभोगी रेलयात्री इस समस्या के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाने के लिए गोलबंद हो रहे है।ज्ञात हो कि 18मार्च मंगलवार को विलंव चलने के सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर जनशताब्दी 16से 19घंटे विलंम से चलायमान रही।ऐसे भी जनशताब्दी डेढ़ वर्षो से लगातार घंटो घंटो विलंम से चल रही है।