सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी मुख्य मार्केट निवासी अनवर अली की पुत्री अंजशा फिरदोस जो 10वी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाकर केंदुझर जिला टाँपर रही उन्हें ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनकवर्धन सिंहदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। यह सम्मान केंदुझर टाउनशिप स्थित स्टेडियम मे आयोजित 79वा जिलास्तरीय स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने एक शिल्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया।
यह भी पढ़े : “AI अपनाओ – व्यापार बढ़ाओ” विषय पर CAIT की कार्यशाला संपन्न
विदित हो कि अंजशा फिरदोस डी ए भी पब्लिक स्कूल बोलानी की छात्रा थी। वर्ष 2025 की आयोजित सीबीएसई की 10वी बोर्ड परिक्षा मे 98.4%अंक लाकर स्कुल टाँपर के साथ साथ केंदुझर जिला टॉपर बनी थी। उपमुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित होने की खबर से बोलानी एवं आसपास के क्षेत्रो मे खुशी की लहर फैल गई। डी ए भी पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्या राजश्री महापात्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित समाजसेवीयो ने अंजशा फिरदोस को शुभकामनाएं दी।








