---Advertisement---

अंत्योदय – रियरिंग द रेयर की एक पहल ; अब बच्चों का जन्मदिन सबरो के संग मनाने का निर्णय लिया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : अंत्योदय – रियरिंग द रेयर की एक पहल “खुशियों के पल, वंचितों के संग” के अहवाह्न पर जादूगोड़ा के आद्या साहू, जमशेदपुर के अनुराग रौनक और बहलदा के युवराज मुंडा के परिजनों ने अपने अपने बच्चों का जन्मदिवस विलुप्त होती हूई वंचित जनजाति सबरो के संग राखा माइंस के जोबला बस्ती में मनाने का निर्णय किया।यह जन्मोत्सव क्रीड़ा दिवस के रुप में मनाया गया जिसमें ग्रामीणों के लिए स्वीट पैकेट्स, टॉफी, फल, विभिन्न क्रीड़ा सामग्रीऔर कपड़ो का वितरण किया गया। इस अवसर पर कौशलेंद्र जी ने बच्चों को कई खेल की तकनीके सिखलाई।

संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया और यह अपील भी किया इस मुहिम को व्यापक प्रचार और प्रसार दिया जाय जिससे समाज के सुविधा संपन्न वर्ग और सुविधाहीन वर्ग के बीच एक तारतमय स्थापित किया जाय और सुविधा संपन्न वर्ग इसे अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के रुप में सुविधाहीन वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर अमित साव जी, माणिक बारीक जी, सोनू जी, शत्रूघन जी, कृष्णा सोरेन जी, प्रियंका सोनी जी, मलय जी, राजू सबर जी, शिवशंकर सबर जी, प्रशांत जी और सुकलाल मुंडा जी उपस्थिति रहें और सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट