September 25, 2023 2:37 pm
Advertisement

अंत्योदय रियरिंग द रेयर ने अपने एक अहम सदस्य शत्रुघ्न का जन्मदिन राखा माइंस के जोबला सबर बस्ती के ग्रामीणों के बीच स्वस्थता दिवस के रुप में मनाया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : अंत्योदय रियरिंग द रेयर ने अपने एक अहम सदस्य शत्रुघ्न का जन्मदिन राखा माइंस के जोबला सबर बस्ती के ग्रामीणों के बीच स्वस्थता दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच केक काटकर उन्हे स्वच्छता के विषय में शत्रुघ्न जी ने संदेश दिया जिसे फिर मलय जी ने बांगला में अनुवादित कर समझाया। अमन जी ने नेल कटर के उपयोग को व्यवहारिक तौर पर समझाया। प्रियंका जी ने महिलाओं को आलता और नेल पॉलिश के उपयोग को समझाया और महिलाओं के पैर में आलता , और नाखूनों में नेल पॉलिश लगाकर उसे व्यवहार करने का तरीका सीखाया।

पिछले बार एक ग्रामीण ने कान से कम सुनाई देने की समस्या बतलाई थी। भालूबासा के आर आर इंटरप्राइजेज के दीपक जी ने उन्हे हियरिंग एड डोनेट कर एक बड़ा ही पुनीत कार्य किया जिसके लिए संस्था उनका आभार प्रकट करती है। इसी बीच एक महिला ने अपने बच्चे के गूंगापन और बहरापन की समस्या को बतलाया जिसे प्रियंका जी ने ओम मंत्र के उच्चारण को व्यवहारिक तौर पर उपयोग करना सिखलाया साथ ही चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराने का वचन दिया।

इस अवसर पर संस्था ने ग्रामीणों के बीच नेल कटर, साबुन, ऐनक, कंघी, नेल पॉलिश, आलता, बेड शीट इत्यादि सामानों का वितरण किया। संस्था के तरफ से संस्थापक आशुतोष, हरिओम ,  शत्रुघन , प्रियंका , अमन , माणिक पारिख , मलय , शिवशंकर और विकास जी उपस्थिति थे।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें