[wpdts-date-time]

अनुपमा मे समर ने शो को कहा अलविदा? सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी!

सोशल संवाद/डेस्क : अनुपमा शो मे रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखकर फैंस के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. समर की मौत का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें दिखाया गया है कि वो मर गया है.

समर की मौत के बारे में सुनकर अनुपमा और सारे परिवार वालों के होश उड़ जाते है. अनुपमा फूट-फूट कर रोने लगती है. वनराज कहता है कि अनुज उसकी मौत का जिम्मेदार है.

ऐसे में फैंस ये जानना चाहते है कि क्या सच में समर की मौत शो में हो जाएगी. क्या अब उसका कैरेक्टर खत्म कर दिया गया है. क्या अब वो शो में नजर नहीं आएंगे.

Our channels

और पढ़ें