सोशल संवाद/डेस्क : अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्पॉन्सर होगी। कंपनी हर मैच पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जो पिछले स्पॉन्सर ड्रीम-11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है। कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक के लिए हुआ है और इस दौरान 130 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढे : इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख एक दिन बढ़ी: आज आखिरी मौका
BCCI के एक अधिकारी ने मंगलवार को PTI को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।पिछला स्पॉन्सर ड्रीम-11 था, लेकिन सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम 11 से करार खत्म कर दिया था। भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम-11 से पहले ही करार खत्म हो चुका है।








