December 26, 2024 8:13 pm

अरबाज खान – शूरा संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान फिर एक बार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद एक्टर कुछ वक्त तक जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद अब अरबाज किसी और को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाने जा रहे हैं। मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ हाल ही में उनके निकाह की खबर उड़ी थी और अब अरबाज खान ने एक इवेंट के दौरान इस खबर पर मुहर भी लगा दी है।

यह भी पढ़े : मैं अटल हूं से लेकर मैरी क्रिसमस तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर

अरबाज खान ने मुंबई में आयोजित ‘उमंग 2023’ इवेंट में रेड कार्पेट पर वॉक करने के दौरान पापाराजी के सवालों पर जो रिएक्शन दिया उससे पक्का हो गया है कि एक्टर जल्द ही फिर एक बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इवेंट में जब पापाराजी ने अरबाज खान से पूछा कि सर वेन्यू किधर है? तो अरबाज ने ‘एनिमल’ फिल्म के बॉबी देओल वाले अंदाज में बस मुंह पर एक उंगली रख दी। उनके ऐसा करते ही पैप्स ने हूटिंग करना शुरू कर दिया।

अरबाज खान का यह इशारा काफी था कि उनकी शादी के बारे में उड़ रही खबर महज अफवाह नहीं है। इतना ही नहीं, अरबाज खान लगातार ब्लश कर रहे थे और जब पापाराजी ने उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएं दीं तो अरबाज खान ने इसका जवाब ‘थैंक्यू’ कहकर दिया। अरबाज खान से शादी की तारीख पूछने पर वह खामोश ही रहे और थोड़ी बहुत मस्ती मजाक करके वहां से वॉक आउट कर गए। अब देखना होगा कि अरबाज की शादी की तस्वीरें कब तक सामने आती हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर