---Advertisement---

अर्पण परिवार  का सेवा कार्य जारी, बागबेड़ा में बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Arpan Parivar's service work continues,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय अर्पण परिवार ने बागबेड़ा स्थित राजकीय जय हिंद बालिका मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटी। इस अवसर पर बच्चों को पटाखे वितरित किए गए। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और उत्साह की लहर दौड़ गई।

यह भी पढे : बोलानी में काली पुजा आयोजित,50 वर्षों से भी अधिक समय से होती आ रही पुजा

अर्पण परिवार का यह प्रयास तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें बच्चों के साथ मिलकर दिवाली का आनंद साझा किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य न केवल त्योहार की खुशियां बांटना है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देना भी है।

अर्पण परिवार के सदस्यों ने कहा, हमारा प्रयास है कि बच्चों के जीवन में खुशियों और उमंग की रोशनी हमेशा बनी रहे। इस प्रकार की गतिविधियां समाज में मानवीय मूल्यों और स्नेह को प्रज्वलित करती हैं।

इस सेवा कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, राम पात्रो, हेमन्त कुमार पान, शिव दास, बिशु लोहार, अजय लोहार, शत्रुघ्न दास सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---