सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी स्थित जे एन आर सी परिसद मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक माँ काली की पुजा की गई। बीते सोमवार को रात्रि मे विधिपूर्वक मंत्रोच्चार कर माँ काली कि पूजा हुई।
यह भी पढ़े : काली पूजा समिति का आभार माँ काली सबके जीवन में सुख, शांति और खुशहाली लेकर आएं

आपको बता दे कि सेल बोलानी कंपनी द्वारा 50वर्षों से भी अधिक समय से जेएनआरसी परिसद मे काली पुजा होते आ रहा है। इस अवसर मे पुजा स्थल समीप मीना बाजार का आयोजन किया जाता है। इस बाजार मे तरह तरह के दुकानों के साथ साथ झुले,खाद् पदार्थों के दुकान है। काली पूजा मेला लगभग 15 दिनो तक चलता है।










