January 22, 2025 4:41 pm

सोनारी शिवलाल अखाड़ा प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी  के द्वारा 941 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 941 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोनारी शिवलाल अखाड़ा प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा 941 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया । इस मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और बतौर विसिष्ट अतिथि भाजप व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शामिल होकर सोनारी के लोगों के बिच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। मौके पर सुधांशु ओझा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की नारी शक्ति के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाई गई हैं जैसे की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना साथ ही साथ महिलाओं को सम्मान देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं को राजनीती में भी 33% आरक्षण दिया है जो की एक ऐतिहासिक कदम है।

यह भी पढ़े : आईसीआईसीआई जमशेदपुर गोल्फ लीग के बेताज बादशाह बना टाइगर नाइट्स

मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आयुष्मान योजना बहुत ही लाभकारी योजना है यह योजना हर एक व्यक्ति को ₹500000 तक के इलाज की गारंटी देता है। साथ ही नीरज सिंह ने बताया नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाये गए पीएम विश्वकर्म योजना भी महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है। जो महिलाएं कामकाज के अलावा कुछ व्यवसाय कर अपने परिवार को आर्थिक मज़बूती प्रदान करना चाहती हैं उनके लिए यह योजना विशेष कर लाभकारी है। इस योजना के तहत उन्हें अपने रोज़गार को खड़ा करने के लिए आर्थिक सहोयग भी मिलता है।

झारखण्ड की मौजूदा झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए नीरज सिंह ने कहा की यह सरकार और इसके मंत्री केवल अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं इन्हे क्षेत्र की जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार स्वास्थ सेवा देने में और लोगों को जनसुविधा देने में पूरी तरह से विफल रही है। इस कार्यक्रम में सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार जी, शिवलाल अखाड़ा के लइसेंसी श्री मिठू यादव जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज जी, अशोक सिंह जी, प्रदीप सिंह जी, राजीव सिंह जी, दिलीप साहू जी, अमित दास जी समेत कई लोग मौजूद रहे।b

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण