सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी झारखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा 48 से अपनी दावेदारी को अमलीजामा पहनाते हुए धर्मेंद्र सोनकर पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिला अध्यक्ष (नगर) को अपना दावेदारी आवेदन सौंपा।
यह भी पढ़े : डांगावापोसी, जरोली सेक्शन में EOL सिस्टम के तहत मिलेगा माइलेज – मेंस यूनियन
बबलू झा ने बताया कि वे स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जन्मजात कॉंग्रेसी है। बबलू झा ने पूरे ईमानदारी से 14 वर्ष की उम्र से अपने पिता पी एन झा जी के संग कॉंग्रेस के कार्यक्रम में सम्मिलित होते आए है साथ ही साथ सामाजिक एवं जनहित कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ।
बबलू झा ने कहा कि उनके डीएनए में कॉंग्रेस है और अगर कॉंग्रेस पार्टी पूर्वी विधानसभा से मौका देती है तो वो कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर यह सीट जीत कर तपस्वी राहुल गांधी जी के झोली में डाल देंगे ।