सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : केंदुझर (ओडिशा) बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी एवं आसपास क्षेत्रो मे सुहागिन महिलाओं ने आज गुरूवार को अमर सूहाग की कामना के साथ वट सावित्री पूजा की।महिलाएं पारंपरिक सोलह श्रृंगार कर पूजन की सामग्री ,फल,फुल मिठाई लेकर वट वृक्ष के नीचे तथा आसपास के मंदिरों मे पहुंची।और विधि विधान से पूजन कर सावित्री सत्यवान की व्रत कथा सुनकर पति एवं सपरिवार की मंगल कामना की।
पूजन के बाद पति को प्रसाद खिलाकर अपना व्रत तोड़ा।जैसा कि सभी को ज्ञात है,कि जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष के अमवस्या तिथि पर वट सावित्री पुजा की जाती है।वट सावित्री पुजा के अवसर पर बोलानी के हनुमान मंदिर, विष्णु मंदिर, तारणी मंदिर,मंगला मंदिर के साथ साथ वट वृक्षो के नीचे सुहागिन महिलाओं के पुजन सामग्री फल मिठाई लेकर पहुंची जहाँ पंडितों ने सत्यवान सावित्री की कथा सुनाई।इन स्थानो पर काफी देर तक महिलाओं की भीड़ लगी रही।