November 9, 2024 12:10 pm
advertisement

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत अगस्त से, DC ने दिया आश्वासन

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत अगस्त से, DC ने दिया आश्वासन
advertising

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिला परिषद जमशेदपुर 08 बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के विभिन्न गंभीर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पार्षद डॉक्टर कविता परमार आज मंगलवार को उपायुक्त से मिली। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने संबंधित विभागीय वरीय पदाधिकारी से बात कर जल्द समाधान का निर्देश दिया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्लूइस गेट के कारण जल जमाव की समस्या को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया। बागबेड़ा बडौदा घाट पुल के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से बात कर उपायुक्त ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुछ अंश की शुरुआत अगस्त महीने में होने का भी आश्वासन वरीय पदाधिकारी से बात कर दिया।

ये रही प्रमुख मांगे :

पार्षद डॉक्टर परमार ने पश्चिम बागबेड़ा पंचायत अवस्थित नाले के स्लूईस गेट का समाधान त्वरित करने, बागबेड़ा बडौदा घाट पुल का अति शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करवाने, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति अंतर्गत फिल्टर प्लांट के कार्य को समय से पूर्ण करवाने, बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के कचरे की वजह से महामारी फैलने की स्थिति को देखते हुए कचरा निस्तारण की व्यवस्था लागू करवाने तथा बारिश में बागबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में नाली की सफाई कार्य को पूरा करवाने तथा बागबेड़ा तथा आसपास के पंचायत निधि के विकास कार्य को अविलंब शुरू करवाने को लेकर मांगे रखी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ