January 19, 2025 5:10 pm

खाना खाने के बाद मीठा खाने की आता है तो हो जाएं सावधान

सोशल संवाद/डेस्क: रोजाना रात में खाना खाने बाद आपको मीठा खाने की आदत है तो इस आदत को बदले क्यों की लगातार मीठा खाने से  दिल या शरीर के दूसरे हिस्सों को नुकसान पहुंचता है.

यह भी पढ़े:ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये डिशेज दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

चलिए आपको बताते रोज मीठा खाया से शरीर में क्या बीमारियां हो सकती है :-

वजन का बढ़ना

शुगर वाली ड्रिंक्स, बेक्ड गुड्स या दूसरी चीजें हमारे लिए जहर के बराबर है. वेबमेड की रिपोट के अनुसार जितनी ज्यादा आप शुगर खाते हैं आपके वजन के बढ़ने के आसार उतने ही बढ़ते हैं. इतना ही नहीं इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है. दरअसल, ज्यादा शुगर से वसा कोशिकाएं डिस्टर्ब होती है और वे ऐसा रसायन छोड़ती हैं जिससे वजन बढ़ता है.

दिल की बीमारियां

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप लगातार या रोजाना मीठा खाते हैं तो इसका नुकसान दिल के स्वास्थ्य को भी होता है. मीठे या शुगरी ड्रिंक्स के आदी लोगों में वजन के बढ़ने का खतरा रहता है जिससे दिल की बीमारियां हो सकती हैं. दिल को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना मीठे को खाने की आदत न डालें.

फैटी लिवर

ऐसा माना जाता है कि ज्यादा मीठा या इसे रोज खाने से लिवर के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है. कई मामलों में लोग फैटी लिवर के मरीज तक बन जाते हैं. मीठे की आदत आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर