सोशल संवाद/डेस्क : परेश रावल ने पिछले साल सबको तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन होंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की। पहले अक्षय कुमार ने अनाउंस किया कि वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर अक्षय ने बाद में बताया कि वह इस फिल्म में काम करेंगे। अब परेश रावल ने इस पर फिर से बात की और बताया कि कार्तिक का किरदार क्या होगा।
क्या बोले परेश – परेश ने कहा, ‘कार्तिक का किरदार फिल्म में काफी अलग है। वह अक्षय कुमार का राजू वाला किरदार नहीं निभा रहे। कार्तिक का जो किरदार है वो उस कपड़े से नहीं बनाया गया जिससे अक्षय का बनाया गया है। कार्तिक के किरदार की जो एनर्जी है वो राजू के किरदार से अलग है। जो हमें पहले आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, हमें उससे डरना नहीं चाहिए और एक बार फिर लोग फिल्म देखेंगे तो वो सभी आलोचनाओं को भूल जाएंगे।’
परेश को हुआ गलती का एहसास – बता दें कि इससे पहले परेश ने कहा था कि वह फिल्म के अपने किरदार बाबू राव आप्टे के मीम्स से परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि साल 2006 में आई फिल्म फिर हेरा फेरी के दौरान वह काफी ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे। परेश ने कहा, ‘उस वक्त ओवर कोन्फिडेंट हो गया था जो नहीं होना चाहिए था। सुनील शेट्टी ने काफी ईमानदारी से श्याम के किरदार को आगे बढ़ाया। दरअसल, हेरा फेरी फिल्म के जैसे शानदार किरदार काफी कम आपके पास आते हैं।’