March 19, 2025 7:12 pm

मेरे नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले से सावधान रहें – डा. अजय

मेरे नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी उनके नाम(डा. अजय कुमार) से नकली फेसबुक आईडी बनाकर कॉल करने वाले व्यक्ति से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति मेरे(डा. अजय कुमार) का फोटो लगाकर फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर कई लोगों को लगातार कॉल कर उनसे पूराने फर्नीचर बेचने की बात कर रहा है. जिसकी शिकायत मुझे लोगों से मिली है. इस संबंध में मैंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर थाना प्रभारी ने मुझे आश्वस्त किया जल्द ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़े : एनटीटीएफ / आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में क्रिसमस समारोह आयोजित

डा. अजय कुमार ने इस प्रकार के फ्रॉड कॉल करने वाले से लोगों से सावधान रहने एवं कॉल आने पर तुरंत नजदीकी पूलिस थाने को सूचित करने की अपील की है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने