सोशल संवाद/डेस्क : भारत स्काउट और गाइड, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आम बागान, साकची में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान शिविर का समापन आज, 11 नवंबर को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया। यह प्रशिक्षण एवं जांच शिविर 7 नवंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसमें सैकरेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, डीबीएमएस, मोतीलाल नेहरू, चिन्मय विद्यालय बिस्टुपुर, राजेंद्र विद्यालय और एडीएल इंग्लिश स्कूल कदमा के कुल 70 स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया।
ये भी पढे : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य
शिविर के दौरान प्रथम सोपान के अंतर्गत स्काउट मूवमेंट, बीपी के व्यायाम, योग, विसल सिग्नल, ड्रिल, पेट्रोल गेम, रस्सी गांठें (नॉट्स), लेसिंग, सेवा कार्य, फर्स्ट एड, जल संचय, अतिथि सत्कार और कम्युनिकेशन स्किल की जांच की गई।वहीं द्वितीय सोपान के लिए पायनियरिंग, रेसिंग, फायर और कुकिंग, कंपास, फर्स्ट एड, एस्टीमेशन, आउटडोर गतिविधियां, कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग, वेज कुकिंग तथा देशभक्ति गीतों पर मूल्यांकन किया गया।
शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार के नेतृत्व एवं देखरेख में किया गया। उनके साथ स्काउटर धीरज रंजन तथा गाइड कैप्टन संगीता मिश्रा, एस. ममतेश्वरी और स्निग्धा मुखर्जी ने प्रशिक्षण और जांच कार्य का दायित्व निभाया। लगभग सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की।
शिविर समापन से पूर्व, 10 नवंबर की शाम 6 बजे से भव्य कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने अग्नि प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि श्री मोदी और विशिष्ट अतिथि मानस चंद्र पांडा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन बनाए रखने, अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुनून और समर्पण विकसित करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रमुख नरेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।








