सोशल संवाद/डेस्क : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वो बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले उन्हें बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने एक्स पर लिखा,”‘माता गुरुतरा भूमेरू’ अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूँगा .जय माता दी.” एनडीए गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा को गई है. वह इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं.
वहीं, महागठबंधन की तरफ से काराकाट सीट सीपीआई (माले) के खाते में गई है, सीपीआई (माले) ने राजा राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वह इस वक्त ओबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने जब पवन सिंह को टिकट दिया था तो इसके बाद ही उनके कुछ पुरानी गीतों को शेयर करते सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग होने लगी. इसके बाद पवन सिंह ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. बुधवार को ही बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से टिकट दिया गया है.








