सोशल संवाद/डेस्क : शहर में दुर्गा पूजा की धूम दिखाई देने लगी है। पूजा कमेटीयो ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में बर्मा माइंस मुखी समाज हरिजन बस्ती राजकमल क्लब द्वारा दुर्गा पूजा मैदान में पहाड़ों के बीच भोले बाबा विराजमान होंगे । इस साल पूजा कमेटी के 50 साल पूरे हो रहे हैं ।इसलिए पूजा कमेटी स्वर्ण जयंती मना रही है ,जबकि पंडाल का बाहरी हिस्सा स्वच्छता को प्रदर्शित करेगा । पूजा का बजट 6 से 7 लख रुपए हैं ।दुर्गा मां की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

माता की प्रतिमा 15 फुट की होगी। प्रतिवर्ष की तरह ईश्वर भी हरिजन बस्ती के पंडाल को बनाने के लिए बंगाल उड़ीसा और सरायकेला से कारीगर आ रहे हैं। साथ ही इस बार विद्युत लाइटिंगों की सजा बहुत ही ऊंचे पैमाने पर की जा रही है। कमेटी के अध्यक्ष हरीमुखी ने बताया कि यह पूजा 1978 से लगातार होते आ रहा है। इसके लाइसेंस सी हरीमुखी हैं, मुख्य संरक्षक के तौर पर पूर्व जिला पार्षद राजकुमार सिंह है। तथा संरक्षक के रूप में महेशमुखी और भास्कर मुखी हैं। पूजा हेतु इस वर्ष शिव शंकर मुखी को नया अध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष के रूप में विक्की मुखी महासचिव के रूप में सुरेश मुखी उर्फ मुखिया सचिव के रूप में कृष्ण मुखी उर्फ बिल्लू और कोषाध्यक्ष के रूप में कारण मुखी शंकर मुखी को रखा गया है।