सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Assembly Election के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता Amit Shah ने सीमांचल के बनमनखी (पूर्णिया) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: Bihar में अमित शाह का बड़ा हमला: कहा- जंगलराज लौटने न दें, झटका इटली तक पहुंचेगा
Amit Shah ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो सीमांचल को पूरी तरह घुसपैठियों से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे सीमांचल को “घुसपैठियों का अड्डा” बनाना चाहते हैं।
Amit Shah ने कहा “घुसपैठिए आपके हिस्से की नौकरी, राशन और जमीन छीन रहे हैं। हम इन्हें डिटेक्ट करेंगे, मतदाता सूची से नाम हटाएंगे और सीमांचल की जमीन से बाहर निकालेंगे। जिन जमीनों पर इनका कब्जा है, उन्हें मुक्त कराकर गरीबों में बांट दिया जाएगा।”
सभा में शाह ने सीमांचल के लोगों से जंगलराज लौटने के खतरे की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा “लालू-राबड़ी के 15 साल में लूट, खून और फिरौती का राज था। नीतीश कुमार ने उसे खत्म किया। अब महागठबंधन के जरिए जंगलराज फिर से लौटने की कोशिश हो रही है।” उन्होंने कहा कि “बिहार के सीमांचल में अब किसी ओसामा या शहाबुद्दीन की जगह नहीं बची है।”
अमित शाह ने अपने भाषण में धार्मिक और विकास के मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि सीमांचल में मां सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा और सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी ताकि “सीता जन्मभूमि” और “राम जन्मभूमि” को जोड़ा जा सके।
इसके साथ ही अमित शाह ने सीमांचल के विकास को लेकर कई वादे किए। उन्होंने कहा कि बिहार में 25 नई चीनी मिलें लगाई जाएंगी, जिनमें से एक बनमनखी में स्थापित होगी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार सीमांचल में डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है, ताकि देश की सुरक्षा और रोजगार दोनों को मजबूती मिले।
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा “अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साजिश रची, तो गोली का जवाब गोले से मिलेगा, और वो गोला यहीं सीमांचल में बनेगा।”
सभा के अंत में शाह ने लोगों से भाजपा को बहुमत देने की अपील की और कहा कि “सीमांचल में विकास, सुरक्षा और सम्मान सिर्फ मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।”








