[wpdts-date-time]

बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे के पति विकी की पोल; भड़की  अंकिता कहा – मुझे यूज किया

सोशल संवाद/डेस्क : बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन के बीच रिश्ते काफी तल्ख होते जा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इसमें बिग बॉस विकी और अंकिता के कमरे अलग कर देंगे। अंकिता को पता चलेगा कि विकी उनसे दूर होकर खुश हैं तो वह भड़क जाएंगे। वायरल फुटेज में अंकिता विकी पर जमकर भड़ास निकालती दिख रही हैं। वह विकी को शातिर बोलती हैं और कहती हैं कि भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। इस फुटेज को देखकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस हैं। कुछ को लग रहा है कि अंकिता और विकी का तलाक होकर ही रहेगा।

बिग बॉस के इस सीजन में दो कपल्स मौजूद हैं। दोनों के झगड़े सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। बिग बॉस शो में नया ट्विस्ट लेकर आए। वह दिल, दिमाग और दम रूम में तबादले यानी ट्रांसफर की घोषणा करेंगे। इसके साथ विकी और अंकिता के कमरे भी अलग हो जाएंगे। विकी से अलग होकर अंकिता अपसेट दिखेंगी। इस पर बिग बॉस कहेंगे, आपका मुंह क्यों उतरा हुआ है? जिसके लिए मुंह उतरा हुआ है, वह तो नाच रहा है। बहुत ज्यादा खुश है।

इसके बाद विकी अंकिता के पास पहुंचते हैं तो वह चिढ़कर बोलती हैं, मत करो, मैं लात दे दूंगी। चला जा। तुम बहुत स्वार्थी, मूर्ख हो। किस्मत खराब हो गई, सच में तेरे साथ रहकर। अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। अंकिता बोलती हैं, आज से तू अलग, मैं अलग।

Our channels

और पढ़ें