---Advertisement---

मोहनलाल की धमाकेदार वापसी के साथ शुरू हुआ बिग बॉस मलयालम 7, जानिए कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Bigg Boss Malayalam 7 begins with the return of Mohanlal

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से घिरा शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में है, इस बार मलयालम में! दिग्गज अभिनेता मोहनलाल के होस्टिंग में बिग बॉस मलयालम सीज़न 7 का आगाज़ रविवार 3 अगस्त की रात धमाकेदार अंदाज़ में हुआ।

ये भी पढ़े : WCL के मालिक ने करिश्मा कोटक को लाइव इंटरव्यू में किया प्रपोज, जानिए पूरी बात

इस बार शो में हैं 19 कंटेस्टेंट्स और ढेर सारा ड्रामा

बिग बॉस मलयालम के इस नए सीज़न में कुल 19 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली है। इनमें मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ हैं, जैसे: अप्पानी सरथ,सारिका,रेणु सुधी,शैथ्या,गिजेल ठकराल,शानवास शानू,मुंशी रंजीत,रेना फातिमा,अधीला नूरा,आरजे बिन्सी,और कई अन्य।

कहाँ और कैसे देखें?

इस रियलिटी शो को आप Asianet टीवी चैनल पर देख सकते हैं, और जो लोग ओटीटी पसंद करते हैं, उनके लिए JioCinema (Hotstar) पर यह 24×7 उपलब्ध है।

मोहनलाल की नई शुरुआत, पिछला सीज़न रहा था फीका

हालांकि पिछले सीज़न को लेकर दर्शकों में कुछ निराशा थी और मोहनलाल की होस्टिंग की आलोचना भी हुई थी, लेकिन इस बार उन्होंने ज़ोरदार वापसी की है। कंटेस्टेंट्स की दिलचस्प लिस्ट और नए टास्क फॉर्मेट के साथ शो को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।

हिंदी बिग बॉस कब लौटेगा?

जहाँ मोहनलाल मलयालम बिग बॉस संभाल रहे हैं, वहीं हिंदी में जल्द लौटेंगे सलमान खान। बिग बॉस हिंदी सीज़न 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से होगी, जिसे आप कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

अब देखना यह है कि मलयालम वर्ज़न इस बार दर्शकों का दिल जीत पाता है या नहीं!

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version