सोशल संवाद / डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतज़ार अब कुछ ही घंटों का रह गया है। राज्य के सभी 38 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले आधे घंटे यानी 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोलकर गिनती शुरू कर दी गई।

यह भी पढे : Supreme Court का बड़ा फैसला: झारखंड के सारंडा वन का पूरा 31,468 हेक्टेयर क्षेत्र बनेगा सेंक्चुरी
मतगणना शुरू होते ही विभिन्न सीटों पर शुरुआती रुझान आने लगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 11 बजे तक चुनावी तस्वीर काफी हद तक साफ होने लगी थी, जबकि अंतिम और निर्णायक रुझान दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सामने आएंगे। 243 सीटों वाले बिहार में इस बार भारी संख्या में वोटिंग हुई और सभी एग्जिट पोल ने एनडीए को 133–160 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं महागठबंधन को 70–102 सीटों के बीच सीमित बताया गया है।
रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने मजबूती से शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, एनडीटीवी ने बताया है कि एनडीए के 90 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि महागठबंधन के 63 प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार की बंपर वोटिंग एनडीए सरकार को बरकरार रखेगी या फिर मतदाता तेजस्वी यादव की अगुवाई में नई सरकार बनाएंगे।








