सोशल संवाद/डेस्क : बिहार के खगड़िया में बीते सोमवार की रात दूल्हे राजीव कुमार ने चीन की रहने वाली प्रेमिका लुई डेन के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं. इंडियन और चाइनीज जोड़ी की शादी के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी हुई. सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन भी दूल्हे के साथ ठुमके लगाए. नजारा बिलकुल दिलकश और मनमोहक था.
यह भी पढ़े : भारत में मुख्यमंत्री कैसे बनता है कोई, क्या है संविधान में व्यवस्था?
दरअसल, खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं. वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है. चीन की जिस यूनिवर्सिटी (लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ़ चाइना) से से राजीव मास्टर डिग्री की पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री कर रही थीं. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया. सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात खगड़िया के एक होटल में हिंदू रीति रिवाज से ब्याह रचा लिया.
दरअसल, खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं. वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है. चीन की जिस यूनिवर्सिटी (लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ़ चाइना) से से राजीव मास्टर डिग्री की पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री कर रही थीं. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया. सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात खगड़िया के एक होटल में हिंदू रीति रिवाज से ब्याह रचा लिया.