September 27, 2023 1:56 pm
Advertisement

बिहार का वायराल सोनू …इंग्लिश मैं बाते करते हुये दिखा

Advertisement

 सोश्ल संवाद डेस्क: बिहार के वायरल बॉय सोनू को तो आप जानते ही होंगे? हां-हां वही बिहार का छोटा बच्चा, जो अपने अलहदा, बेबाक और बातूने अंदाज के चलते रातो-रात इंटरनेट पर चर्चित हो उठा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बदहाल शिक्षा-व्यवस्था की पोल खोलकर 11 साल का सोनू कुमार इंटरनेट पर सनसनी बनकर उभरा था उसके बात रखने के बेधड़क और अनूठे तरीके ने लोगों को काफी प्रभावित भी किया था।

इतने परिचय से तो अब फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर्स समझ ही गए होंगे कि सोनू कौन है? दरअसल, सोनू की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि वह अब फिर अचानक नजर आई ।

नए वीडियो में सोनू अंग्रेजी भाषा में अपनी बात रखने की कोशिश करते हुए नजर आए। साथ ही मासूम ने अपनी पढ़ाई से जुड़ी तमाम बातें भी लोगों के साथ शेयर कीं ।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें