सोशल संवाद/डेस्क: बिरसानगर के विजया गार्डेन फेज नंबर 12 में 30 मई की देर रात चोरों ने नकदी समेत सोने और चांदी के 60 लाख रुपये तक के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मकान मालिक की ओर विजया गार्डेन के सुरक्षा गार्ड पर ही आशंका व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया गया है. वहीं घटना के बाद विजया गार्डेन के लोग बड़ी संख्या में बिरसानगर थाने पर पहुंचे थे और प्रदर्शन भी किया.
श्याम सुंदर पांडेय का कहना है कि वे 29 मई को परिवार समेत मकान का ताला बंद कर अयोध्या रामलाल के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. इस बीच एक जून की सुबह 11 बजे काम करने वाली ने फोन कर बताया कि मकान का दरवाजा खुला है. घटना की जानकारी मिलते ही श्याम सुंदर पांडेय ने गोविंदपुर में रहने वाले अपने बड़े भाई हरि शंकर पांडेय को घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे पहुंचे. देखा कि सभी कमरा खुला हुआ है और सभी अलमारी का सामान जमीन पर पड़ा हुआ था.
इन सामानों की हुई है चोरी
नकद 80 हजार के अलावा सोने के आभूषणों में 6 पीस चुड़ी, एक गले का बड़ा हार सेट, टॉप्स एक सेट, एक पीस अंगूठी, दो सेट गले का छोटा हार, 4 पीस कान का सेट, हीरे की चेन लॉकेट के साथ, मंगलसूत्र, बच्चा का दो बड़ा चेन, बच्चा का दो छोटा चेन, 6 पीस सोने की अंगूठी, 2 सेट कान का, 2 सेट बाली, एक ब्रेसलेट, 2 बड़ा चेन, 2 पीस हनुमानी, 2 पीस ओम लॉकेट, एक पीस जी लॉकेट शामिल है.
चांदी की चोरी गए जेवर
3 ग्लास, 3 कटोरी, 3 चम्मच, एक कमरधानी, 4 कंगन, एक झुमझुना, एक पीस चांदी का सामान आदि शामिल है.