---Advertisement---

बीजेडी के चंंपुआ विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ ग्रामीणों के गुस्से के शिकार हुए

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : केंदुझर (ओडिशा)आगामी चुनाव मे सत्ता रूढ़ दल बीजेडी को शर्मदगी का सामना करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपुआ विधानसभा के उम्मीदवार सनातन महाकुड़ को केंदुझर जिला के मिरीगी सिंघा गाँव के निवासियों द्वारा कथित तौर पर जुते की माला पहनाई गई।खनीज समृद्ध इलाके मे किंग मेकर के नाम से महशूर सनातन महाकुड़ को बीते मंगलवार के शाम को चंंपुआ विधानसभा क्षेत्र दौरा कार्यक्रम के तहत मिरीगी सिंघा ग्राम मे विरोध का सामना करना पड़ा।

जब सनातन महाकुड़ बात करने मे मसगुल थे,तभी भीड़ मे से एक व्यक्ति निकला और जूते की बनी माला सनातन महाकुड़ के गले मे डाल दिया।उनके सर्मथकों नै तुरंत माला निकाल दिया और उस व्यक्ति को दुर हटाया उसके बाद सनातन महाकुड़ उस स्थान को छोडकर चले गए। ग्रामीण सुत्रो के अनुसार 2019 मे बीजेडी के चंपुआ विधानसभा उम्मीदवार मिनाक्षी माहंतो के चुनाव प्रचार अभियान मे सनातन महाकुड़ ने पक्का घर निर्माण के साथ कई वादे किए थे।परंतु जीत के बाद वादै पुरै नही हुए।इस कारण ग्रामीण आक्रोशित होगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment