---Advertisement---

BJP की मांग- 2 फेज में हो चुनाव, बिहार की सभी पार्टियों के साथ CEC की बैठक

By Muskan Thakur

Published :

Follow
BJP की मांग- 2 फेज में हो चुनाव, बिहार की सभी पार्टियों के साथ CEC की बैठक

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ज्ञानेश कुमार राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे हैं।यह बैठक पटना के होटल ताज में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता CEC ज्ञानेश कुमार कर रहे हैं। होटल के बाहर कड़ी सुरक्षा है। बिहार में अगले 3 दिनों में चुनाव का ऐलान हो सकता है।इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने मांग की है कि 2 फेज में चुनाव कराए जाएं। क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को परेशानी होती है, वहीं उम्मीदवार के ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। बिहार बीजेपी ने चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद चुनाव कराने की मांग की है।

ये भी पढ़े :Congress President Mallikarjun Kharge की तबीयत बिगड़ी, बेंगलुरु अस्पताल में भर्ती

इस मीटिंग के लिए आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से मीटिंग में मौजूद रहने की अपील की थी। लेटर में स्पष्ट किया गया है कि हर दल से अधिकतम 3 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात होः बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी मांग है कि पहले जितने भी अति पिछड़ा समाज वाले गांव हैं, वहां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए। दियारा, नदी, तालाब वाले क्षेत्र में घुड़सवार की व्यवस्था की जाए क्योंकि वहां पर बूथ लूटने की ज्यादा संभावना बनती है।”हमलोग ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जो वोटर पर्ची है। वो समय पर मतदाता को पहुंचाया जाए। लेकिन उसको पहचान का आधार नहीं बनाया जाए। वेबकास्टिंग वेब, वेब पोर्टल sms के माध्यम से मतदाता को अलर्ट किया जाए।’

सुझाव और रणनीतियों पर दलों के साथ होगी चर्चा

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, वोटिंग सेंटर्स की व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी करने से लेकर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के पालन समेत अन्य चीजों पर चर्चा हो रही है।अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के जारी पत्र के अनुसार, बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और सीपीआई (ML) लिबरेशन सहित दर्जनों दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---