सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के भद्राशाही मंडल भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने चलाया स्वच्छता अभियान। इस कार्यक्रम के तहत भद्राशाही मंडल अंतगर्त 5 पंचायत क्षेत्रो के विभिन्न स्थानो के साथ सरंडा ग्राम पंचायत स्थित सरकारी विद्यालय मे जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़े : हलुदबनी में पांच मासूम बच्चे हुए अनाथ, गांव में फैली चिंता
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसद सहित आसपास के क्षेत्रो की साफ सफाई की गई।इस कार्यक्रम मे भद्राशाही मंडल के दर्जनों भाजपा के कार्यकक्ताओ एवं नेता उपस्थित रहे।








