सोशल संवाद/डेस्क : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के दिन देश के प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों व शिल्पकारों को रोजगार का लाभ दिलाने तथा उनके स्वावलंबन के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके निमित्त 18 प्रकार के कामगारों को प्रशिक्षण के साथ ही उपयोगी टूलकिट उपलब्ध कराने के साथ ही 1लाख रुपए की राशि बिना गारंटी के प्रदान करने की योजना है।।
“पीएम विश्वकर्मा योजना” के द्वारा जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने हेतु भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर जी की अध्यक्षता में विद्यापति नगर दुर्गा पूजा मैदान के समीप एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस योजना के निमित्त नव मनोनित जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक पवन अग्रवाल जी उपस्थित हुए।।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल जी ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को मिल सके यही उद्देश्य है। इस उल्लेखनीय बैठक के दौरान मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक जी,निर्मल सिंह जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता काजू शांडिल जी,पुष्पेंद्र सिंह जी,विजय साहू जी, निकेत सिंह जी,ओम पोद्दार जी, पोरेश कालिंदी जी,रवि सोरेन जी,रंजीत सिंह जी,संजय शर्मा जी,रमेश जी,निर्मल गोप जी,कुमार आशुतोष जी,अनिकेत रॉय जी,कुमार विश्वजीत जी,राम मिश्रा जी, उदय शर्मा जी,गणेश पाल जी, आदि उपस्थित थे।