---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर में अकेले लड़ेगी बीजेपी, निर्दलियों को लेकर किया बड़ा ऐलान

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. सारे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी बीच बीजेपी ने दावा किया है कि वह अकेले दम पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी. हालांकि कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

वहीं, बीजेपी चुनाव को लेकर जम्मू में अहम बैठक कर रही है. बैठक की अगुवाई जी किशन रेड्डी करेंगे. रेड्डी को हाल ही में बीजेपी की तरफ से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों का प्रभारी बनाया गया है. बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी पूरी तरीके से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू- कश्मीर के विकास के लिए पिछले 10 सालों में बहुत काम किया है. आने वाले दिनों में हमारी ही सरकार आएगी. हम किसी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कश्मीर घाटी की 8 से 10 सीट ऐसी होंगी जहां पर हम निर्दलीय उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे.

उमर अब्दुल्ला पर सवाल पूछे जाने पर रविंद्र रैना ने कहा कि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी चुनाव हार रही है. साथ चौधरी जुल्फिकार के बीजेपी में शामिल होने पर रैना ने कहा, ‘वह जम्मू-कश्मीर के बड़े नेता हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, उनके पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी.

बैठक में कौन- कौन रहेंगे मौजूद?

जम्मू कश्मीर विधानसभा को लेकर बीजेपी की इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना, बीजेपी इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेनिफेस्टो के अध्यक्ष बनाए गए डॉक्टर निर्मल सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता मौजूद होंगे.

3 चरणों में होने हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की ऐलान कर दिया. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. वहीं, हरियाणा में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होंगे. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version