राजनीति

सिंहभूम चैम्बर में भाजपा के जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी ने किया व्यवसायी उद्यमियों के साथ सीधा संवाद, भविष्य में व्यवसायिक एवं औद्योगिक विकास पर गिनाई अपनी प्राथमिकतायें

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने चैम्बर भवन पहुंचकर व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुये चुनाव पश्चात भविष्य में जमशेदपुर के औद्योगिक विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुये इसे पूरा करने के लिये किये जाने वाले कार्यों के लिये अपनी दृढ़ता को प्रकट करते हुये प्राथमिकताओं को रखा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। बैठक के दौरान चैम्बर के सभी सदस्यों ने एक स्वर में जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बैठक को संबोधित करते हुये तथा भाजपा प्रत्याशी के समक्ष अपनी बातों को रखते हुये कहा कि आज इतने वर्षों के पश्चात् भी जमशेदपुर का विकास रूका हुआ है।  इसका मुख्य कारण जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना का नहीं होना, बीमारियों के ईलाज हेतु उच्च चिकित्सा सुविधा की कमी और अस्पतालों का नहीं होना इत्यादि मुद्दे हैं।  व्यवसायी, उद्यमी प्रत्याशी का चुनाव करते हुये समय यह जरूर सोचेगा कि उनका सांसद इन प्राथमिकताओं पर ध्यान देने वाला हो।  उन्होंने कहा कि व्यापारियांे का सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पहल आनेवाले दिनों में होनी चाहिए। इसके अलावा चैम्बर ने विभिन्न मांगों को रखा जैसे जमशेदपुर में बड़े औद्योगिक संस्थाना, सरकारी उपक्रमों की स्थापना,यहां के छात्र-छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा हेतु उच्च  शिक्षण संस्थानें टाटानगर से जयपुर तक सीधी रेल सेवा इत्यादि।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण इस क्षेत्र के विकास के लिये अतिआवश्यक है।  केन्द्र सरकार ने इसके लिये 100 करोड़ रूपये आवंटित कर दिया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र को वाईल्ड लाईफ एरिया घोषित कर एन.ओ.सी. नहीं मिलने के कारण एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रूक गया।  केन्द्र में दोबारा भाजपा की सरकार एवं झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।  उनकी प्राथमिकता में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण कराना भी है।  जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य को पूरा करना भी है।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा विकास कार्यों और सड़को के लिये लगातार पैसा भेजा जाता है लेकिन सड़कों के लिये भूमि अधिग्रहण के मामले को यहां की राज्य सरकार के द्वारा लटका देने से इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता है।  उसी तरह जन कल्याण के कार्यों में केन्द्र का नाम आने से भी झारखण्ड सरकार द्वारा इसे लटका दिया जाता है।  चुनाव के पश्चात इन कार्यों को पूरा करना उनका प्रमुख कार्य होगा।  उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का भी आग्रह सदस्यों से किया।

लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी ने अपनी बातों को रखते हुये कहा कि उक्त मुद्दे ज्वलंत मुद्दे हैं वे इसपर प्राथमिकता के साथ इसपर कार्य करने का प्रयास कर इनकी जमशेदपुर में स्थापना कराने के लिये तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सह सेवानिवृत्त भा.पु.से. राजीव रंजन सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रमों का मकसद मतदाता जागरूकता बढ़ाना भी होता है आप सभी अपने परिवार के साथ मतदान करने अवश्य जायें और मित्रों, कर्मचारियों को भी इसके लिये प्रेरित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ायें। बैठक को भाजपा प्रदेश मंत्री तथा जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरविन्दर सिंह सेठी ने भी संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुये चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि हमें ऐसे प्रत्याशी का चयन करना है जो हमारी आवाज बनकर देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में हमारी समस्याओं को रखे।  मतदान के पश्चात् चांर पांच लोगों के ग्रुप में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करें ताकि दूसरे भी मतदान के लिये प्रेरित हों।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जीआर गोलछा ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं तो परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, राज पारीख, स्मिता पारीख, सुमन नागेलिया, शिवप्रकाश शर्मा, छितरमल धूत, विरेन्द्र मूनका, विमल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सतीश सिंह, सुनील बागरोदिया, सीए जगदीश खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल के अलावा विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Nidhi Ambade
Published by
Nidhi Ambade

Recent Posts

  • समाचार

कोलकाता में आयोजित 5वी ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बड़बिल के जुनियर खिलाड़ियों ने 13 मेडल अपने नाम किया

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र में संचालित बड़बिल…

9 hours ago
  • राजनीति

भाजपा पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी-रोहिंग्या कहकर अपमानित करना बंद करे, हम इनका वोट काटने नहीं देंगे- संजय सिंह

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में वर्षों से रह रहे पूर्वांचल समाज के…

10 hours ago
  • फिल्मी संवाद

साल 2024 की सबसे Hit फिल्में, जाने किन फिल्मों ने किया कमाल

सोशल संवाद / डेस्क : साल 2024 बॉलीवुड के लिए एक मिश्रित अनुभव वाला साबित…

13 hours ago
  • समाचार

खरसावां गोली कांड: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सोशल संवाद / खरसावां : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आज खरसावां गोली कांड के…

14 hours ago
  • समाचार

खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सोशल संवाद / खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…

15 hours ago
  • समाचार

नववर्ष के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने किया केक कटिंग

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025…

15 hours ago