December 26, 2024 4:10 pm

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्रीनाथ विश्वविद्यालय की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्रीनाथ विश्वविद्यालय की तरफ से रक्तदान शिविर

सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्रीनाथ विश्वविद्यालय की तरफ से सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें वोलिंटियर बल्ड डोनर एसोसिएशन और जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सहयोग किया| इस मौके पर वोलिंटियर बल्ड डोनर एसोसिएशनस के पूर्व अध्यक्ष एस के मुखर्जी ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाने में मदद मिलती है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना भी विकसित करता है। वहीं उनके सहयोगी नरेश कुमार ने छात्रों को बताया कि रक्त की कमी के कारण हर दिन 12,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं।

यह भी पढ़े : समाचार का हुआ असर- 10दिनो बाद बोलानी सब पोस्ट ऑफिस में पूर्व की भाँति आधार कार्ड संबंधित कार्य आरंभ

इस शिविर में कई सम्मानित व्यक्तित्व जैसे डॉ. एन. झा, आनंद राव, मृणाल रक्षित, त्रिलोक चंद, सुजीत मलाकर और शुभंकर जाना उपस्थित रहे। इस दौरान बीएड की प्राचार्या रचना रश्मि ने रक्तदान को एक महान कार्य बताते हुए सभी को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है और इसे बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।

शिविर में कॉलेज और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से कई शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान कुल 48 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी बढावा मिला।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर