March 22, 2025 8:29 am

समाचार का हुआ असर- 10दिनो बाद बोलानी सब पोस्ट ऑफिस में पूर्व की भाँति आधार कार्ड संबंधित कार्य आरंभ

बोलानी सब पोस्ट आँफिस मे पूर्व की भाँति आधार कार्ड संबंधित कार्य आरंभ

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के सब पोस्ट आँफिस की आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आकाशीय बिजली के प्रकोप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण आधार कार्ड संबंधित कार्य ठंप हो गया था। उत्पन्न समस्या को सोशल संवाद ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। तथा क्षेत्र के समाजसेवियो ने डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को टियुटर के माध्यम से जानकारी देते हुए खराब पड़े आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मरम्मती करनै की माँग की।

यह भी पढ़े : झारखण्ड का यह उभरता हुआ कलाकार, निकालता हैं मोटू-पतलू की हुबहू आवाज

माँग को प्रमुखता देते हुऐ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आधार कार्ड मशीन ठीक हुआ।। आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठीक होने पर पुनः आधार कार्ड संबंधित कार्य आरंभ हो गया।क्षेत्र के समाजसेवियो ने पोस्ट आँफिस के अधिकारी ,सोशल संवाद को धन्यवाद दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने