सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के सतसंग आश्रम में बीते रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 137वाँ जन्मोत्सव समारोह हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बड़बिल, किरीबुरु, कोईडा,बड़ा जामदा सहित आसपास क्षेत्रो से हजारों की संख्या में श्री श्रु ठाकुर के अनुयायी जुटे। प्रातःकाल से ही भजन कीर्तन आरंभ हुआ।
यह भी पढ़े : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय सच्चिदानंद राय को श्रद्धांजलि दी गई
दोपहर के समय रथ पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र की फोटो रखकर कीर्तन के साथ साथ वंदे पुरुषोत्तम के जयकारों के साथ अनुयायियों ने नगर भ्रमण किया। संध्या समय प्रार्थना,भजन,प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। रात्रि में बोलानी सतसंग आश्रम में आनंद बाजार का आयोजन किया गया था,जिसमे बोलानी एवं आसपास क्षेत्रो के हजारों लोगो को प्रसाद रूपी खाना खिलाई गई।
