March 30, 2025 1:52 am

 लाइव कंसर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर हुआ हमला, छात्रों ने फेंके पत्थर

Bollywood singer Sonu Nigam

सोशल संवाद /दिल्ली : बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम हाल ही में एक हादसे के शिकार हो गए हैं। लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थर और बोतले फेंकी। किस घटना को देखते हुए सिंगर ने बीच में ही कंसर्ट को रोक दिया।

यह भी पढ़े : युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक कोर्ट ने मंजूर किया: “अब पति-पत्नी नहीं रहे” 

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सोनू निगम अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. सोनू निगम के देशभर में करोड़ों दीवाने हैं. ऐसे में उन्हें देखकर और उनके लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए ढेरों चाहनेवालों की भीड़ जमा होती है.

सिंगर के गानों के साथ-साथ उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि कभी-कभी इनमें विवाद भी हो जाते हैं. हाल ही में सोनू निगम ने दिल्ली में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके दौरान उनपर पत्थरबाजी हो गई है.
इस घटना की बात करें तो, सिंगर सोनू निगम के कंसर्ट में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शुरुआत में एक फैन ने सोनू की तरफ पिंक हेडबैंड फेंका तो सिंगर ने उसे पहन लिया. इस दौरान वो अपना सुपरहिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गा रहे थे. लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ने लगे और स्टेज पर स्टूडेंट्स ने पत्थर, बोतले भी फेंकी। माना जा रहा हैं कि, छात्रों ने यह काम मस्ती में किया था लेकिन बवाल हो गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने