सोशल संवाद / नई दिल्ली( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण करने में केजरीवाल की दिल्ली सरकार चौतरफा विफल रही है। नेतृत्वहीन दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के कारण दिल्लीवासी को रोजमर्रा की रसाई में जरुरत प्याज 70-75 रुपये तक जनता की पहुॅच से बाहर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित महंगाई पर कभी बात न करने वाली भाजपा और आप पार्टी की जनता के प्रति दोहरी नीति के कारण पिछले 10 वर्षों में रसोई का बजट चौगुना पहुॅच गया है।
यह भी पढ़े : दिल्ली भाजपा ने 252 झुग्गी क्लस्टरों में चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान
देवेन्द्र यादव ने कहा कि अपनी उलझनों में उलझी आम आदमी पार्टी ने कभी जनता की परेशानियों को समझा ही नही। दिल्ली में प्याज 75 रुपये, टमाटर 80 रुपये, लहसन 240 रुपये, अदरक 200 रुपये, गोबी 160 रुपये के अलावा कोई भी हरी सब्जी 60-80 रुपये से कम नही है, जबकि हर काम आने वाला आलू भी लोकसभा चुनाव से अभी तक 40 रुपये से कम नही हुआ है, जो कांग्रेस के समय कभी 15 रुपये अधिक नही पहुॅचा। दिल्ली की जनता मानसून की मार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और भाजपा की आपसी लड़ाई का खामियाजा भुगत रही है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा नेता केन्द्र सरकार की एजेंसी नेफेड द्वारा प्याज 35 रुपये प्रति किलो देने का दावा कर रही है परंतु नेफेड की गाड़ियों को गरीब बस्तियों और जरुरतमंद लोगों तक पहुॅचाने की व्यवस्था नही करती? भाजपा जवाब दें कि दिल्ली की जनसंख्या के अनुपात में राजधानी में नेफेड कितनी वेनों में प्रतिदिन प्याज जनता को उपलब्ध करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को तिगुनें दामों में प्याज मिलने में भाजपा भी बराबर की जिम्मेदार है। जब आजादपुर मंडी में 35-45 रुपये किलो प्याज पहुंच रहा है, तो जनता तक पहुंचने में दुगने दाम में कैसे मिल रहा है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि लम्बे समय से दिल्ली जनता अपनी आंखों से भाजपा और आम आदमी पार्टी का सड़कों पर नंगा नाच देख रही है कि कैसे वो अपने राजनीति फायदे के लिए जनता से जुड़े मुद्दों, मूलभूत सुविधाओं और दैनिक परेशानियों का निपटाने में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में 40 हजार राशन कार्ड निरस्त करना दिल्ली की गरीब जनता पर सीधा हमला है। एक तरफ दिल्ली में 11 लाख राशन कार्ड के आवेदन पेंडिग पड़े है और दूसरी तरफ दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री 40 हजार राशन कार्ड निरस्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के खाद्य मंत्री राजधानी में प्याज के दामों साहित सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने पर ध्यान दें। यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ‘‘आपका विधायक आपके द्वार के अंतर्गत जनता से मिलकर उनकी परेशानियों, महंगाई पर नियंत्रण करने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय फिर एक बार उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन जनवरी के महिने में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…