January 22, 2025 3:28 pm

कुशल तिवारी के नाम पर उजली-पीली टी-शर्ट लुभा रही है लोगों को

सोशल संवाद/डेस्क : बदलते जमाने के साथ-साथ चुनाव-प्रचार के तौर-तरीके भी बदल चुके हैं। पहले बैलगाड़ी पर भी चुनाव होते थे, अब महंगी विदेशी गाड़ियों पर होते हैं। अखिलेश यादव तो मर्सडीज या फिर वोल्वो की करोड़ों की बस को अपना रथ बना लेते हैं। इससे जनता में एक नया आकर्षण तो उभरता ही है, यात्रा करने में प्रचारक को कोई दिक्कत नहीं होती। यह बात दीगर है कि अब बहुसंख्य नेता लोग पैदल ही प्रचार कर रहे हैं।

आपको पता ही है कि डुमरियागंज लोकसभा का चुनाव अपने शबाब पर है। इस चुनाव में रणनीतिक रूप से इंडिया गठबंधन के श्री कुशल तिवारी पहले ही लीड ले चुके हैं। अब प्रचार माध्यमों में भी वह आगे बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कुशल तिवारी के समर्थकों ने दो किस्म के टी-शर्ट्स बनवाए हैं। एक सफेद रंग का, दूसरा पीले रंग का। सफेद टी-शर्ट पर कुशल तिवारी की तस्वीर लगी है और लिखा हैः ना कोई शंका, ना कोई भ्रम, साथ है जनता, जीतेंगे हम आदरणीय कुशल तिवारी जिंदाबाद…जिंदाबाद।

पीले रंग की टी-शर्ट पर तीन तस्वीरें हैं। सबसे ऊपर स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी जी की। उसके नीचे बाईं तरफ कुशल तिवारी जबकि दाहिनी तरफ विनय शंकर तिवारी की तस्वीर है। टी-शर्ट के ऊपर लिखा हैःपंडित स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी अमर रहें। नीचे लिखा है-आदरणीय कुशल तिवारी जिंदाबाद। ये दोनों टी-शर्ट बेहद आकर्षक लग रहे हैं। उजला और पीला, ये दो रंग ऐसे हैं, जिन पर निगाहें ठहर जाती हैं। दूर से भी देखने पर उजला और पीला रंग साफ-साफ दिख जाता है। फिर, उस पर जो लिखा है, वह लोगों को अपनी तरफ खींचता है। बताते हैं, समर्थकों ने ऐसे हजारों टी-शर्ट बनवाए हैं और ये लोगों को पसंद भी बहुत आ रहे हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर