March 14, 2025 5:12 am

देवर ने भाभी पर किया चाकू से हमला; जाने पूरा मामला  

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले एक परिवार में आपसी विवाद. विवाद इतना  बड़ा रूप ले लिया की देवर ने किया भाभी पर चाकू से हमला.घटना की वजह मनोज कुमार झा ने बताया कि उनके पिता राजकुमार यादव व माता नीलू झा द्वारा पैतृक घर को बिना बताए ही बेच दिया गया है. उनसे उनके परिवार सहित घर छोड़ने को कहा जा रहा है. इस वजह से आए दिन उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

वही मनोज के छोटे भाई मुकेश झा ने उनकी पत्नी पर चाकू से हमला किया उन्हें सिर और शरीर में अन्य जगह कहीं चोटें आई. बीच बचाव करने आए उनके 2 बच्चे को चोट आई है. मनोज कुमार झा ने बताया कि कदमा थाना में इसकी शिकायत कर दी है. इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे यहां फिलहाल उनकी पत्नी रविता झा का इलाज चल रहा है. मनोज कुमार झा का कहना है पैतृक घर में उनकी भी पूंजी  लगी है. इस कारण उनका घर छोड़ना संभव नहीं है. उनके परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट