सोशल संवाद / डेस्क : कैट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेश सौंथालिया, संगठन मंत्री कोल्हान किशोर गोलछा एवं बिट्ठल अग्रवाल सम्मिलित हैं। सुरेश सौंथालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 3 अगस्त को दिल्ली में तय की गई है जिसमें देश भर के सभी राज्यों के व्यापारी नेताओं का जमावड़ा होगा। बैठक का उद्देश्य व्यापार में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।
जिसमें ऑनलाइन व्यापार, जीएसटी, इन्कम टैक्स, कम्पनी एक्ट आदि के मुद्दे पर परिचर्चा होगी।
इसके पश्चात 4 अगस्त को देश भर के व्यापारी नेताओं की एक बैठक देश के नये संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला जी के साथ होनी सुनिश्चित हुई है। जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए समाधान हेतू आग्रह किया जाएगा।








