March 19, 2025 6:05 pm

नव वर्ष पर न्यूवोको विस्टास जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में हुआ केक कटिंग

नव वर्ष पर न्यूवोको विस्टास जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में हुआ केक कटिंग

सोशल संवाद / जमशेदपुर : नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर मैन्युफैक्चरिंग हेड राघवेंद्र राव एवं यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से केक कटिंग किया गया।

यह भी पढ़े : रांची के सदर सीओ के घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार, घर छापेमारी में 11.40 लाख बरामद

इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की आने वाला वर्ष हम सबों के लिए और कंपनी के लिए ढेर सारे खुशी लेकर आए। नव वर्ष में जो भी चुनौती कंपनी के सामने है हम सभी मिलजुल करके उसे स्वीकार करें और कंपनी को एक नई ऊंचाई पर ले जाए।

इस अवसर पर कर्मचारियों को बिजय खान, संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, सुब्रतो मंडल, सोहेल खान सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण कंपनी के कर्मचारी गण ठेका कर्मचारी सारे लोग उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने