सोशल संवाद/डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की 122 सीटों पर रविवार शाम 5 बजते ही चुनाव प्रचार खत्म हुआ। इन सीटों पर वोटिंग 11 नंवबर को होनी है। 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा।दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील की गई। इस दौरान सीमा पर लोगों के आने-जाने पर रोक है।

ये भी पढे : Ghatshila में कल थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
प्रचार के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार कैमूर के चैनपुर में जमा खान के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। लालू का बिना नाम लिए उन्होंने कहा- खुद हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया। वे केवल परिवार का सोचते हैं।तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में कुल 16 जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा की। वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी 4 रैलियां कीं।
मीसा बोलीं- महागठबंधन के शपथ ग्रहण में PM को बुलाएंगे
RJD सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा- महागठबंधन के शपथ में प्रधानमंत्री मोदी को भी बुलाएंगे। वो हमारे भी प्रधानमंत्री हैं। वहीं भाई तेजप्रताप की सिक्योरिटी बढ़ने पर कहा, ये सरकार का मामला है, वही जाने क्यों बढ़ाई है सुरक्षा।
औरंगाबाद में तेजस्वी जनता से बोले- क्या मुझे एक मौका नहीं देंगे?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के गोह में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- JDU सरकार में किसी को नौकरी नहीं मिल रही है। अगर बदलाव चाहिए तो लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) को वोट दीजिए। तेजस्वी को एक मौका चाहिए। क्या आप सब मुझे एक मौका देंगे?
तेज प्रताप बोले- राहुल के वोट चोरी के दावे से बिहार में कुछ नहीं होगा
राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा- इसमें से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है। बिहार चुनाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।








