सोशल संवाद / राजनगर (रिपोर्ट – दीपक महतो ) : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जोनबानी पंचायत के विश्रामपुर व आमलातोला के सैकड़ों कार्डधारियों ने शुक्रवार को दो माह का बकाया राशन दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया। कार्डधारियों का आरोप है कि विश्रामपुर के पूर्व डीलर बूद्देश्वर सोरेन ने विश्रामपुर व आमलातोला के कार्डधारियों का मई और जून माह का राशन डकार लिया है। ज़ब इसकी सत्यता की जाँच विभाग ने की तो डीलर को सस्पेंड करते हुए कार्डधारियों को दूसरे डीलर को टैग कर दिया है। परंतु डीलर बूद्देश्वर सोरेन से विभाग ने गबन की गई राशन की वसूली नहीं की। जिससे उक्त दोनों गांव के कार्डधारियों को मई जून का राशन अब तक नहीं मिला।
यह भी पढ़े : स्वतंत्र भारत की असुरक्षित नारी- श्रेया सोनी
वहीं पीड़ित कार्डधारियों को न्याय दिलाने के लिए जेबीकेएसएस -जेकेएलएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी, कांग्रेस युवा नेता प्रकाश महतो एवं जोनबानी के पंचायत समिति सदस्य जितराय हांसदा डीएसओ उत्तम प्रसाद से मुलाक़ात की और ग्रामीणों का बकाया राशन शीघ्र डीलर बूद्देश्वर सोरेन से वसूली कर दिलाने की मांग की। डीएसओ को यह भी बताया कि डीलर बूद्देश्वर सोरेन एक साल पहले भी ग्रामीणों को तीन माह का राशन नहीं दिया था। इस पर डीएसओ ने मौखिक आश्वासन दिया कि जल्द ही शिविर लगाकर कार्डधारियों को मई जून का राशन वितरण किया जायेगा। वहीं कार्डधारियों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि दो माह का राशन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जायेंगे।
सोशल संवाद / घाटशिला : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में संविधान दिवस के अवसर पर…
Social Samvad / Desk : Constitution Day was observed at the Railway Divisional Office, Chakradharpur.…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने 25 नवंबर 2024…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार से अधिक…
सोशल संवाद/डेस्क:-27अक्टुबर 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म “ The Sabarmati…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ):-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा…