सोशल संवाद/डेस्क : अगले महीने से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। ऑटो इंडस्ट्री ने BS-6 के सेकेंड फेज के कड़े एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक गाड़ियां बनाना शुरू कर दी हैं। इससे कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। इसके चलते कंपनियों ने एक अप्रैल से कारों के दाम 2-5% बढ़ाने का ऐलान किया है। मॉडल और इंजन क्षमता के हिसाब से कारों की कीमतें 10-50 हजार रुपए बढ़ जाएंगी।
किआ इंडिया कारों के दाम अभी से 2-3% बढ़ा चुकी है। सोनेट, सेल्टोस और कैरेन्स के अपडेटेड वेरिएंट की कीमत अब क्रमश: 7.79 लाख, 10.89 लाख और 10.45 लाख रुपए हो गई है। MG मोटर इंडिया भी इस महीने की शुरुआत से अपने मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी है।
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, किआ इंडिया और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां अगले महीने से दाम बढ़ाने जा रही हैं। मारुति ने गुरुवार को दाम बढ़ाने का ऐलान तो किया, लेकिन ये नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी। होंडा कार्स इंडिया भी 1 अप्रैल से एंट्री लेवल की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के दाम 12,000 रुपए तक बढ़ाएगी। टाटा मोटर्स ने भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें 5% तक बढ़ाने का ऐलान किया है।